एक एसडीएम (SDM) को देर रात सरकारी टीचर के घर जाना भारी पड़ गया. देर रात अपनी कार से एसडीएम जैसे ही सरकारी टीचर के घर मे घुसे पड़ोसियों ने घर के बाहर ताला लगाकर दोनों को बंद कर दिया. इस बीच एसडीएम ने पुलिस को बुलाकर घर से मुंह छुपाकर निकल गए. लेकिन सरकार ने सरकारी टीचर व एसडीएम को निलंबित कर दिया. हालांकि एसडीएम अपने आप को बदमान करने की बात बता यह कह रहे थे कि वो तो उस रात सोजत में थे. लेकिन राज्य सरकार के निलंबन के बाद घटना पर मोहर लग गई.
राजस्थान पाली जिले के मारवाड जंक्शन उपखंड अधिकारी अजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है. उनका मुख्यालय जयपुर कर दिया गया है. मंगलवार से उन्हें हर रोज जयपुर आकर हाजिरी देनी होगी. दरअसल अजय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं पाली के गुडा मोकम सिंह गांव का यह वीडियो है. वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है. गांव में रहने वाली एक सरकारी टीचर के यहां पर अजय कुमार कई बार आते-जाते रहे हैं. वे देर रात को अपनी कार लेकर आते हैं और उसके बाद सुबह जल्दी निकल जाते हैं.
टीचर बोली घर में कोई नहीं गेट खोल दो… लेकिन
इसकी जानकारी गांव वालों को मिली तो गांव वालों ने शुक्रवार को खेल कर दिया. गांव वालों ने शुक्रवार रात को टीचर के घर को बाहर से बंद कर दिया. जैसे ही अजय कुमार अपनी कार से आए और अंदर चले गए. उसके बाद गाड़ी की हवा भी निकाल दी. शनिवार सुबह जब महिला शिक्षिका ने गांव वालों से कहा कि कोई नहीं है दरवाजा खोल दो, गांव वालों को पुलिस की धमकी दी तो गांव वालों ने बाहर से कुंदी खोल दी.
हालांकि, गांववाले फिर निगरानी करते रहे, जिसके चलते एसडीएम करीब 16 घंटे तक महिला टीचर के घर में बंद रहे. फिर दोपहर को जोजावर थाना पुलिस सादी वर्दी में मौके पर पहुंची और एसडीएम को अपने साथ ले गई. इस दौरान एसडीएम मुंह पर रूमाल बांधे नजर आए थे. जब एसडीएम सरकारी टीचर के घर से बाहर निकले तो गांव वालों ने उनका ताली बजाकर स्वागत किया.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- तहसीलदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाईः Sexual Exploitation पर कलेक्टर ने भू अभिलेख कार्यालय में किया अटैच, महिला बोली- दोस्तों से जबरन संबंध बनवाए, आरोपी की है तीन पत्नियां
- थाने में घुसकर महिलाओं ने काटा बवाल: पुलिस कर्मियों से की झूमा-झटकी, लगाए गंभीर आरोप, Video वायरल
- Orissa News: पत्नी का गला काट कर पति पहुंचा थाने…
- ‘बिहारी भाभी जी’ का झारखण्ड में जलवा, अपने हुस्न के जाल में युवाओं को ऐसा फंसाया कि पुलिस भी मामले को सुलझाने में बन गई ‘चक्करघिन्नी’
- Delhi Election 2025: जाट आरक्षण पर कांग्रेस का केजरीवाल पर वार, कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद कीजिए