रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले में जरहागांव से लोरमी तक निर्माणाधीन सड़क निर्माण के कार्य में निर्माण एजेंसी एडीबी विभाग के अधिकारी व ठेकेदार मनमानी तरीके से काम कर रहे हैं. इस बात की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है.
ग्राम पंचायत कोना के प्रभावित लोगों ने कलेक्टर से लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि मापदंडों को दरकिनार कर सड़क एवं नाली निर्माण के नाम पर निर्धारित से ज्यादा जमीन निर्माण एजेंसी अधिग्रहण करते हुए निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण से पूर्व उनसे कहा गया था कि रोड के सेंटर पॉइंट से दोनों तरफ बराबर जमीन अधिग्रहित की जाएगी, लेकिन नियम-कानूनों को दरकिनार कर एक तरफ अत्यंत कम तो दूसरे तरफ बहुत ज्यादा जमीन अधिग्रहण कर काम किया जा रहा है.
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि निर्माण एजेंसी एडीबी विभाग से संबंधित कोई भी अधिकारी का कार्यालय जिले में स्थित नहीं हैं, जिसकी वजह से विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार मनमानी पर उतर आए हैं. इधर कई बार शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीणों की समस्या का अब तक निराकरण नहीं किया गया है. मामले में कलेक्टर अजीत वसन्त का कहना है कि विभागीय अधिकारियों तक ग्रामीणों की शिकायत पहुंचा दी गई है.
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि समस्या के निराकरण के लिए कलेक्टर से शिकायत की थी, लेकिन सिर्फ पत्र-पत्र का खेल खेला जा रहा है, जिससे वे लोग अब आंदोलन करने को मजबूर हो गये हैं. कांग्रेसी नेता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामचन्द्र साहू ने भी इस मामले पर निर्माण एजेंसी के विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत को जायज ठहराते हुए कहा है कि अगर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण जिला प्रशासन नहीं करेगा तो वे इसको लेकर जिले के प्रभारी मंत्री व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इसकी शिकायत करेंगे.