धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में बरसात के चलते डैम से छोड़े जा रहे पानी की वजह से सिंध,कुंवारी, बेसली नदियां उफान पर है। लेकिन इस बीच ग्रामीणों ने नदी पार करने के लिए जो जुगाड़ लगाया गया, उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। लोग यहां लौकी के सहारे नदी पार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- ‘बहुत अति मचा ली, अब नहीं चलेगी मनमानी’

ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर ने बताया कि सिंध नदी के किनारे बसे श्यामपुरा और बेसली नदी के किनारे बसे मचलपुरा इन दोनों गांव में कुछ लोग बाढ़ में फंसे हुए थे, जिन्हें ऊमरी पुलिस ने SDRF व ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें: मकान में चल रहा था देह व्यापार, हिंदू संगठन ने युवक-युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, फिर जमकर की पिटाई

लौकी से नदी कर रहे पार

कुंवारी नदी में जल स्तर बढ़ने से कछपुरा सहित आधा दर्जन गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया। जिसके बाद ग्रामीण खेतों तक पहुंचने के लिए देसी जुगाड़ बनाकर नदी को पार कर रहे हैं। लोग बड़ी पकी हुई लौकी को पीठ पर बांधकर जान जोखिम में डालकर नदी को पार करते भी नजर आए। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें रोज खेतों में आना-जाना होता है, इसलिए नदी पार करने के लिए लौकी का जुगाड़ बनाई है।

यह भी पढ़ें: मौत से टक्कर! शराबी ने मगरमच्छ को पालतू जानवर की तरह रस्सी से बांधा, पूंछ से पकड़ने लगा, Video देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

एमपी से यूपी को जोड़ने वाला मार्ग हुआ बंद

भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र से पांडरी होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाला रास्ता कुंवारी नदी के जल स्तर बढ़ने के कारण बंद हो गया। सुरक्षा को लेकर यूपी एवं एमपी पुलिस का दोनों और पहरा लगा है।

यह भी पढ़ें: ‘Video बनाए तो दो झापड़ दे देंगे…’ RTO की गालीबाज महिला आरक्षक निलंबित, पत्रकारों से कहा- महिला हूं… डायल 100 लगा दूंगी, ऐसी की तैसी हो जाएगी

सुप्रसिद्ध पांडरी बाबा का मंदिर बाढ़ की चपेट में

भिंड जिले का सुप्रसिद्ध पांडरी बाबा का मंदिर भी कुंवारी नदी ने अपनी चपेट में ले लिया है। पांडरी बाबा मंदिर पर दर्शन के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं। मगर अब बाढ़ के चलते श्रद्धालु मंदिर पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘बर्थडे पर थूका हुआ केक खिलाते हैं इंग्लिश मीडियम के बच्चे’, संस्कृति मंत्री ने अंग्रेजी पढ़ाई पर उठाए सवाल, कहा- मोमबत्ती बुझाकर लोग प्रकाश से अंधेरे की ओर जा रहे

कछपुरा गांव का मुख्य मार्ग से संपर्क टूटा

कुंवारी नदी का जल स्तर बढ़ने से कछपुरा गांव का मुख्य मार्ग से संपर्क टूटा और करीब आधा दर्जन गांव हुए प्रभावित।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m