बेमेतरा. प्रशासन ने ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों तक पहुंचने के लिए रात्रि चौपाल लगाने की परंपरा शुरू की है. इस कड़ी में साजा विकासखंड के ग्राम चेचनमेटा में लगाए गए रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने गांव में डाकघर और स्वास्थ्य केंद्र की मांग भी रखी.

रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई, वहीं कलेक्टर कावरे ने उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. ग्रामीणों ने ओड़िया जलाशय से सिंचाई के लिए पास में उपलब्ध जल स्रोत से नाली बनाने के साथ कुलापा की मांग की. कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के इंजीनियर को इस कार्य के लिए निर्देश दिए. वहीं ग्रामीणों ने गांव में डाकघर और स्वास्थ्य केंद्र की मांग भी रखी. कलेक्टर ने साथ उपस्थित मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में उपलब्ध मोबाइल यूनिट के उपयोग का निर्देश दिया.

5 पेंशन हितग्राहियों को राशि नहीं मिलने की बात भी आई जिसे उप संचालक पंचायत को तत्काल दिखाने के निर्देश दिए गए. उपस्थित एसडीएम और पटवारी को दो दिवस के भीतर किसान सम्मान निधि की डाटा एंट्री पूरा करने के निर्देश दिया. इसी प्रकार से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण और ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने की मांग और श्रम कार्ड बनवाने की मांग भी रखी. अपूर्ण आवासों को 1 माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए. वहीं सुबह प्रधानमंत्री आवास योजना, छत्तीसगढ़ शासन की नरवा, गुरुआ, घुरुवा बाड़ी योजना के लिए प्रस्तावित गौठान, चरागाह, तालाब का निरीक्षण किया.