पवन दुर्गम, बीजापुर. बोड़गा में 7 फरवरी को हुए मुठभेड़ के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हुए. 10 गांव के हजारों लोग भैरमगढ़ पहुंचे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस बेकसूरों को मारकर नक्सली बता रही है. सभा में मारे गए नक्सलियों के परिजन भी मौजूद थे.

कार्यक्रम में मारे गए नक्सलियों के परिजन

आप नेत्री सोनी शोरी के नेतृत्व में हो रही सभा में ग्रामीण कलेक्टर, एसपी, विधायक को बुलाकर मामले में सफाई देने की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि बोड़गा मुतभेड़ में 10 नक्सलियों को पुलिस ने मारने के साथ 11 11 हथियार बरामद करने का दावा किया गया था, जिसको लेकर अब 10 गावों के लोग लामबंद होकर भैरमग्रह पहुंचे हैं.

देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=AUN18Clk-u8[/embedyt]