वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी गांव में फरवरी माह में हुई ग्रामीणों की मौत का खुलासा हो गया है. एफएसएल की जांच रिपोर्ट के अनुसार, चार लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई थी. मामले में मृत शराब कोचिए की पत्नी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. प्रशासन ने शुरुआती जांच में फूड पॉइजनिंग को मौत की वजह बताया गया था.

यह भी पढ़ें : पद्मनाभस्वामी मंदिर में विराजे ‘कटघोरा के राजा’, देखने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़…

बता दें कि कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी में जहरीली महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोगों को गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया गया था. ग्रामीणों के अनुसार, मौत का सिलसिला 5 फरवरी को शुरू हुआ, जब एक ग्रामीण की मौत हुई, उसके अगले दिन दो ग्रामीण और फिर याने 7 फरवरी को एक साथ चार मौते से गांव में खलबली मच गई.

ग्रामीणों ने तब भी जहरीली शराब से ग्रामीणों की मौत होने की बात कही थी. लेकिन अधिकारियों ने फूड पाइजनिंग की बात कहते हुए दावा किया था कि 5 फरवरी को कोनी में शादी के कार्यक्रम में मृतक और उनके परिवार के लोग शामिल हुए थे, और खाना खाए थे. इसके पहले तालाब से मछली मारकर भी खाए हैं. इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होने की बात कही थी.