दुलेन्द्र पटेल, तमनार. तमनार तहसील के ग्राम पंचायत औराईमुडा के सरपंच व 10 वार्डों में पंच निर्विरोध चुने गए. ग्राम पंचायत औराइमुड़ा में कुल मतदाता 687 पुरुष, 346 महिला, 341 वार्ड संख्या 10 है. ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से सन्यासी मांझी पिता मानसिंह मांझी को सरपंच बनाने का निर्णय लिया. ग्रामवासियों ने चुनावी खर्च और आपसी विवाद से बचने के साथ गांव का सर्वांगीण विकास के लिए निर्णय लिया है. रायगढ जिले की पहली ऐसी पंचायत बन गया है, जहां निर्वाचन के पहले ही पंचायत प्रतिनिधियों को जीत मिल गई है जिससे ग्रामवासियों में भारी खुशी का माहौल है.

ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में प्री वोटिंग के जरिये प्रतिनिधि का चयन करते सिर्फ एक-एक अभ्यर्थी नाम ही नामांकन दाखिल किया गया. फार्म स्वीकृत होने के बाद कोई प्रतिद्वंदी नहीं हुए. सरपंच सन्यासी मांझी, पंच बसंती सोनी, तुलेश्वर कुमार, सुखमती राठिया, ताराबाई, सुकेशी यादव, चंद्रावती चौहान, नेहा राठिया, दुतिका राठिया, सुमित्रा राठिया, झूमूक लाल राठिया निर्विरोध निर्वाचित हुए.

रिटर्निंग ऑफिसर टीआर कश्यप ने बताया कि तमनार तहसील के ग्राम पंचायत औराईमुडा के सरपंच व पंच के लिए एक एक ही आवेंदन आया था. ग्रामवासियों द्वारा सरपंच व 10 वार्ड पंच निर्विरोध चुन लिए गए.