सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। जिले के धनवार जांच नाके पर दो दिनों से चल रहे धरना-प्रदर्शन के बाद शुक्रवार देर रात ओव्हरलोड वाहनों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है. आठ गाड़ियों से 2 लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. इस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया है.
दरअसल, अम्बिकापुर -बनारस मार्ग पर रोजाना सैकड़ो की संख्या में चल रहे ओव्हरलोड रेत वाहनों को लेकर जिला पंचायत सदस्य गीता देवी ने ग्रामीणों के साथ मोर्चा खोल दिया था, और छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश की सीमा पर स्थित धनवार जांच नाके पर धरना-प्रदर्शन पिछले दो दिनों से जारी था. जिसके बाद कल देर रात यातायात प्रभारी की टीम ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान रेत से ओव्हरलोड आठ गाड़ियों पर चलानी कार्रवाई की है. हालांकि, इस कार्रवाई के बाद से रेत माफिया में हड़कम्प मचा हुआ है.