बलौदा बाजार। हाथियों और मानव संघर्ष की खबरें अक्सर आती रहती हैं. इसके बाद भी लोग सबक लेने को तैयार नहीं है. बलौदा बाजार वन क्षेत्र के धमनी रोहंसी वन परिक्षेत्र में जिस तरह से हाथियों के झुंड को देखकर ग्रामीण जुट गए हैं. गनीमत रही कि हाथी ग्रामीणों को देखने के बाद भी अपनी राह चलते रहे, अगर झुंड रास्ता बदलता तो पलभर में परिदृश्य बदल जाता.
हाथियों का झुंड इन दिनों बलौदा बाजार के धमनी रोहंसी वन परिक्षेत्र में भ्रमण कर रहा है. जंगल के साथ-साथ बसाहट वाले इलाके से गुजरते हुए हाथियों के झुंड ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. हाथियों के झुंड होने की खबर सुनकर ग्रामीण उत्सुकता से भरे हुए हैं, लेकिन जब गांव से उनरे गुजरने की बात सुनी तो ग्रामीण उन्हें देखने के लिए दौड़ पड़े. और सड़क के दोनों ओर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. गनीमत रही कि हाथियों ने ग्रामीणों को देखकर अपना रास्ता नहीं बदला अन्यथा अनहोनी होने में देर नहीं लगती.
ग्रामीणों की हरकत को देखकर लगता है कि वन विभाग को हाथियों को रोकने की बजाए ग्रामीणों को रोकने के लिए कवायद करनी चाहिए, जिससे हाथी कम से कम जान और माल का नुकसान करें.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_UFF5sxtAQY[/embedyt]