![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रामकुमार यादव, अंबिकापुर. अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम केशवपुर में पीएमजीएसवाई की सड़क पर भारी वाहनों के चलने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को चक्काजाम कर दिया. हालांकि नाराज ग्रामीणों को मनाने तहसीलदार व जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया.
ग्रामीणों ने बताया कि मनेंद्रगढ़ की ओर से आने वाली भारी वाहन रिंग रोड में ना जाकर ग्राम केशवपुर होकर गुजरती है, इससे केशवपुर की बनी पीएमजीएसवाई की सड़क बदहाल हो चुकी है. और आए दिन दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.
इधर, भारी वाहन सड़कों पर चलने को लेकर अधिकारियों से ग्रामीणों ने कई बार गुहार लगा चुके हैं. कोई सुनवाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे अंबिकापुर के तहसीलदार व जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता के समझाने के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त कर दिया और फिर से सड़क निर्माण को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. वहीं ग्रामीण भारी वाहनों के चलने पर जल्द से जल्द रोक नहीं लगाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी.