रायपुर। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिल्हाटी, कुरूवा एवं बामी के नागरिकों ने आज कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के शंकर नगर स्थित शासकीय निवास में सौजन्य भेंटकर ग्राम में हुए विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की। उन्होंने उक्त ग्रामों में स्कूल भवन, सीसी रोड़ व नालियों के निर्माण तथा अन्य निर्माण कार्यों के लिए मंत्री अकबर का आभार जताया। ग्रामवासियों ने उक्त ग्रामों की अन्य आवश्यकताओं की भी जानकारी मंत्री को दी.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वेब सीरिज की होगी शूटिंग, मशहूर फिल्मकार सुधीर मिश्रा की ‘जहांनाबाद’ की होगी शूटिंग

कैबिनेट मंत्री अकबर ने उनसे कहा कि ग्रामवासियों की उक्त मांग पर जल्द ही पूरी की जाएगी। ग्रामवासियों ने मंत्री अकबर को उनके गाॅवों में आने का आमंत्रण दिया। इस पर मंत्री ने कहा कि वे शीघ्र ही उनके गांवो में पहुंचकर तथा उनके बीच बैठकर उनसे सामूहिक रूप से चर्चा करेंगे.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: मौसम की विदाई के बीच कल होगी गरज-चमक के साथ बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी

उपस्थित ग्रामीणों में अल्ताफ कुरैशी, रामनाथ देवांगन, सुरेश साहू, हबीब खान, दिनेश पटेल, जयराम पटेल, लेखु पटेल, भोला झारिया उर्फ अनुज, झगर पटेल, अड़ोत्तम पटेल, लेखन साहू, चैतराम यादव, बंशी पटेल, ईश्वरी साहू, खेतलाल साहू, रेवा पटेल, धजीश निर्मलकर, जितेन्द्र झारिया, हेमन्त झारिया, राजेन्द्र देवांगन, सुमन झारिया, दीनानाथ देवांगन, हरिहर दास मानिकपुरी एवं डोंगरू साहू शामिल थे.

इसे भी पढ़ें : BJP सांसद शंकर लालवानी का ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, कार छोड़कर बाइक से हुए रवाना