सुशील सलाम. कांकेर. जिले के सनटोला गांव में मधुमक्खियों के आतंक से अफरा-तफरी मच गई. मधुमक्खियों के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि बड़गांव थाना क्षेत्र के छिंदपाल ग्राम पंचायत के आश्रित गांव सनटोला में सुबह लोग धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने पहुंचे हुए थे. जिले में अच्छी बारिश के लिए एक पेड़ के नीचे  भगवान की पूजा-अर्चना कर रहे थे. उसी पेड़ में बैठी मधुमक्खियों में अचानक खलबली मच गई. जिसके बाद गुस्से से लाल मधुमक्खियों ने पूजा कर रहे लोगों पर हमला कर दिया. देखते ही देखते सैकड़ों मधुमक्खियां गुस्से से लाल होकर ग्रामीणों को चुन-चुनकर निशाना बनाया और काटने लगीं. जिससे वहां भगदड़ मच गई.

उसी दौरान 70 साल के ग्रामीण लखमाराम भी वहां मौजूद था. लखमाराम भी मधुमक्खियों के गुस्से का शिकार बन गया. लोग तो जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भाग निकले, लेकिन लखमाराम गुस्साई मधुमक्खियों से नहीं बच सका और वहीं बेहोश होकर गिर गया. कुछ देर बाद जब मधुमक्खियों का गुस्सा शांत हुआ और वे अपने छत्ते पर चली गई. तभी आस-पास के लोगों ने लखमाराम को देखा कि वो वहीं पड़ा हुआ है. लोगों ने पास जाकर देखा तो उसकी सांसे थम चुकी थी. फिलहाल  पुलिस पूरे मामले में लोगों से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक मधुमक्खियों के इस हमलें में पांच ग्रामीण भी घायल हो गए है. जिनमें सुखराम ध्रुव, सियाराम नेताम, मनकू ध्रुव, सजवन कोठारी, रामलाल दर्रो शामिल है. सभी घायलों का इलाज बड़गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.