मुजफ्फरनगर. यूपी का ‘सिस्टम’ अंधा हो चुका है या जानबूझकर न देखने का नाटक कर रहा है. ऐसा इसलिए, क्योंकि हिंडन नदी पर पुल न होने की वजह से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने पर मजबूर हैं. ग्रामीणों ने कई दफा अधिकारियों को अपनी समस्या बताई, लेकिन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं डोल रही. अब शासन का ध्यान खीचने के लिए ग्रामीणों ने हिंडन नदी के बीच में जाकर झंडा फहराया है और पुल बनाने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.
मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अपने काम के लिए नदी के बीच से पानी में से गुजरना पड़ता है. इस समस्या की जानकारी प्रशासन को दी है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने हिंडन नदी में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान कर स्वतंत्रता दिवस मनाया.
जानकारी के अनुसार, नदी पर पुल नहीं होने के कारण रोजमर्रा का काम करने में काफी दिक्कत होती है. इसके अलावा ग्रामीणों का कहना कि अब जब तक नदी पर पुल का निर्माण नहीं होगा, तब तक हिंडन नदी से बाहर नहीं निकलेंगे और अनिश्चितकाल तक धरने पर रहेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक