अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य जिले में अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश एक बार फिर सड़कों पर फूट पड़ा है। उमरिया जिले की रेत ठेकेदार महाकाल मिनरल्स कंपनी के खिलाफ शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी कलां के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने रेत से लदे ओवरलोड ट्रकों को रोककर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे मौके पर ट्रकों की लंबी कतार लग गई।
READ MORE: उज्जैन में दबंगों का आतंक: हरसिद्धि मंदिर के सामने अतिक्रमण हटवाने पर महिला को पीटा, घटना CCTV में कैद
ग्रामीणों का आरोप है कि महाकाल मिनरल्स कंपनी उमरिया जिले की सीमा से बाहर आकर शहडोल जिले के अमिलिया टेढ़ी घाट से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रही है। भारी मशीनों और ओवरलोड वाहनों के जरिए न केवल नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, बल्कि पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस अवैध उत्खनन की शिकायत वे पहले ही जिला प्रशासन से कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा,ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि ओवरलोड रेत परिवहन से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं, हादसों का खतरा बढ़ गया है और नदी का प्राकृतिक स्वरूप बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। हाल ही में ब्यौहारी में तहसीलदार पर रेत माफिया द्वारा कथित हमला और जान से मारने की धमकी की घटना के बाद ग्रामीणों में और अधिक रोष है, जिसके चलते अब वे खुलकर विरोध कर रहे हैं।
READ MORE: सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री की बेटी और कांग्रेस प्रवक्ता के बेटे की मौतः जन्मदिन की पार्टी मनाने निकले थे सभी दोस्त
इस मामले में स्थानीय ग्रामीण एवं यादव महासभा के जिला उपाध्यक्ष हेमराज यादव ने कहा, महाकाल मिनरल्स द्वारा सीमा के बाहर आकर खुलेआम रेत उत्खनन किया जा रहा है। प्रशासन को इसकी पूरी जानकारी दी गई, लेकिन कार्रवाई न होने से माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। यदि जल्द अवैध उत्खनन बंद नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन को और उग्र करेंगे। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और ग्रामीण जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


