अजय सूर्यवंशी, जशपुर। पहले ही हाथी और सर्पदंश की समस्या से जूझ रहे लवाकेरा तपकरा क्षेत्र में विद्युत अव्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने अंतराज्यीय सीमा पर दो घंटे तक चक्काजाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. अधिकारी के आश्वासन पर आंदोलन खत्म किया.

तपकरा, लवाकेरा और फरसाबहार क्षेत्र में 25 से अधिक गांवों में 3 दिनों से विद्युत व्यवस्था ठप हो जाने के बाद नलजल आपूर्ति भी बुरी तरह से प्रभावित हो गई है. अंचल में अंधेरा व्याप्त हो जाने से जंगली हाथी और सर्पदंश की घटना का हमेशा भय बना रहता है. फरसाबहार एसडीएम शबाब खान ने बताया कि तपकरा से ओड़िसा राज्य का सीमा पर नागरिकों ने चक्काजाम आंदोलन शुरू कर दिया था. इस कारण वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी.

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को भविष्य में बेहतर विद्युत व्यवस्था का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद उन्होंने चक्काजाम समाप्त कर दिया है. फरसाबहार जनपद पंचायत के सदस्यों ने बताया कि हाथी और सर्पदंश की समस्या के साथ विद्युत की अव्यवस्था है, जिस पर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर अपने आक्रोश का इजहार किया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक