पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद. अमलीपदर को नया तहसील बनाए जाने के बाद गुरुवार को अमलीपदर के ग्रामीण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताने सीएम हाउस पहुंचे. क्षेत्र के करीब 150 ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से मुलाकात कर उनका आभार जताया. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि इसलिए कहते हैं भूपेश है तो भरोसा है.

18 अप्रेल को अमलीपदर को नए तहसील बनाने की अधिसूचना के बाद ग्रामीणों ने सीएम हाउस पहुंचकर उनका आभार प्रकट किया. कांग्रेस नेता रविन्द्र राजपुरोहित के नेतृत्व में अमलीपदर ब्लॉक कांग्रेस, जिला के पदाधिकारी के साथ करीब 150 लोगों का जम्बो प्रतिनिधि मंडल सीएम हाउस पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल के साथ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव भी मौजूद रहे. आधे घंटे की इस मुलाकत में ग्रामीणों ने सीएम को आभार पत्र सौंपा और उनसे अपनी दिल की बात भी कही.

राजधानी पहुंचे सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, 9240 करोड़ रुपये की लागत की 33 सड़क परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण…

नए तहसील बनाए जाने से अभिभूत ग्रामीणों ने सीएम को यह तक कह दिया गया कि ऐसे ही लोग आपके लिए कहते हैं कि भूपेश है तो भरोसा है. प्रतिनिधि मंडल ने नया तहसील बनाने में योगदान देने वाले गिरीश देवांगन, रामगोपाल अग्रवाल, सुशील सन्नी अग्रवाल को भी आभार पत्र सौंपा.

15 साल की मांग ढाई साल में पूरी की

ग्रामीणों ने सीएम से कहा कि ऐसा ही प्रतिनिधि मंडल विगत 15 वर्षों से कई बार सीएम हाउस तक पहुंचा. लेकिन उस समय केवल मांग पत्र साथ हुआ करता था. आज हम खुश हैं कि हम इस बार आभार पत्र लेकर सीएम हाउस पहुंचे हैं. ग्रामीणों ने आत्मीयता के साथ सीएम भूपेश को अमलीपदर आने का भी न्यौता भी दिया. साथ में कॉलेज, आत्मानंद स्कूल और सहकारी बैंक खोलने की भी मांग रख दी. ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुए सीएम ने कहा कि अमलीपदर की चिंता छोड़ दो. मेरे दिमाग में है. जल्द ही आपके यंहा आऊंगा.