रायपुर। अपनी सरकार जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की सफलता के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश में सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में उभरकर सामने आए हैं. सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर प्रदेशवासी कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की सक्रियता से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र की प्रदेश में एक अलग ही पहचान बनी है. कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के कांग्रेस प्रवेश का दौर जारी है.
विकासखंड सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम के 78 ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के सामने कांग्रेस में प्रवेश किया. मंत्री अकबर ने कांग्रेस प्रवेश करने वाले नागरिकों का परंपरा अनुसार गमछा पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया और उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निदान किया जाएगा.
ग्राम दैहानडीह के निवासी आज दोपहर राजधानी रायपुर स्थित कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के शंकर नगर स्थित शासकीय निवास कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर पार्टी में प्रवेश करने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस विकास के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है, इसलिए वे कांग्रेस से जुड़ना चाहते हैं. कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने दैहानडीह के निवासियों की भावना का सम्मान करते हुए उनका कांग्रेस में प्रवेश कराया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री अकबर ने कहा कि कांग्रेस सब को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. कांग्रेस में सभी कार्यकर्ताओं को समान दृष्टि से देखा जाता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर अग्रसर हैं. पिछले तीन वर्षों में छत्तीसगढ़ में चारों ओर खुशहाली का माहौल है. कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्याें में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
कांग्रेस में प्रवेश करने के पश्चात दैहानडीह के निवासियों ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी से जुड़कर गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोहम्मद अकबर विकास पुरूष के नाम से जाने जाते हैं. इस अवसर पर उन्होंने कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के समक्ष मांग रखी कि बड़ौदाखुर्द बांध के निर्माण की आवश्यकता है. जल्द से जल्द कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर पूरा कराया जाए. दैहानडीह के निवासियों ने मंत्री को यह भी बताया कि तालाब में गंदा पानी आकर मिल रहा है. इसे रोकने नाली का निर्माण भी कराया जाना चाहिए. मंत्री अकबर ने यह समस्या जल्द ही दूर करने की बात कही.
कांग्रेस प्रवेश करने वालों के नाम इस प्रकार है:-
रामकुमार पटेल, रामखिलावन पटेल, पतराखन पटेल, देवशंकर पटेल, लालमणी पटेल, रामझुल, धनसिंग, राजकुमार, निरंजन पटेल, सोहागी, धन्नू, भुनेश्वर पटेल, समारू, शिवप्रसाद, आनंद सिंग, फकत, खिलावन, बुधराम पटेल, रामप्रसाद, सुखऊ, उदेराम, भगवसिंह, बिसने पटेल, पवन, रमेश, उमेंद, अगरदास पटेल, जगमोहन, चरन, बिरूसर, लखन, गोपाल सिंह छेदावी, परदेशी, गोकुल, खेदू, धनुष, बुधेलाल, शत्रुहन सिंह, लखन, सुन्दर, मदन, रामदास, साखु, नवसिंग, रामजी पटेल, तहसील, पलट पटेल, विदेशी पटेल, सेवा, ईश्वर, श्रीकांत, रामकुमार श्रीवास, सत्यदेव, राम पटेल, जेठलाल, प्रेम लाल पटेल, दौवा पटेल, उदेराम पटेल, दिनेश, दीपक, रामराज पटेल, गणपत पटेल, कवल सिंह पटेल, शोभनाथ, उत्तम पटेल, सुनीता पटेल, ललीता छेदावी, शांति यादव, समुंद पटेल, गैंद कुमार छेदावी, शिवबती पटेल, सविता पटेल, रामराज, रमेश, जगुर, धनीराम, दशमुखी एवं मेहत्तर शामिल थे. इस अवसर पर विशेष रूप से उमेंदी पटेल, संजय पटेल, उदे पटेल, समारू छेदावी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जाने कितनी प्रभावी है फाइजर की कोरोना वैक्सीन… आपके 5 से 11 साल के बच्चों को लगने वाली है
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक