रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के सफल दो वर्ष के कार्यकाल और प्रदेश के वनमंत्री मोहम्मद अकबर की विकास कार्यों के प्रति सक्रियता से प्रभावित होकर कबीरधाम जिले के लोहारा के ग्राम पटपर के ग्रामवासियों ने राहुल सिन्हा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश किया है. कांग्रेस प्रवेश करने वालों में ग्राम पटपर के 18 ग्रामीण शामिल है. कांग्रेस प्रवेश का यह कार्यक्रम वनमंत्री के शंकर नगर स्थित निवास कार्यालय में संपन्न हुआ.

ग्रामवासियों ने वनमंत्री से मिलकर कांग्रेस प्रवेश की इच्छा जाहिर की. इनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए मोहम्मद अकबर ने इनके कांग्रेस प्रवेश के लिए अपनी सहमति दी. इन लोगों को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर विधिवत रूप से इनका कांग्रेस प्रवेश कराया. कांग्रेस में शामिल होने के पश्चात ग्राम के निवासियों ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल से प्रभावित हुए है.

कांग्रेस प्रवेश करने वालों में ग्राम पटपर के गंगू मरकाम, केजूराम मेरावी, तोरन मेरावी, महेश ठाकुर, रूपेन्द्र मेरावी, दुखित नेताम, रमेशर मेरावी, सालिक मेरावी, फागूराम मेरावी, समेशर मेरावी, उमेदी नेताम, बहलीराम धुर्वे, गोविन्द्र मरकाम, नरेश मेरावी, दुलार मेरावी, तिहार मेरावी एवं सफाई कर्मचारी संघ सहसपुर लोहार के ब्लॉक अध्यक्ष तिलक मेरावी शामिल थे. इन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली.

इस अवसर पर नीलकंठ चंद्रवंशी जिलाध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी कवर्धा, मुखीराम ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य, तरेगॉव एवं सेवादल के जिलाध्यक्ष मुकेश झारिया, धनुष तांडिया, रहश पारते, पुना राम साहू, धनसाय बारले, बालाराम चंद्रवंशी, लखन साहू एवं पदुम सेन विशेष रूप से उपस्थित रहे.