कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में जंगल की अवैध कटाई को लेकर 2 गांवों के ग्रामीणों के बीच जमकर बवाल हुआ. ग्राम शामपुर और फुका गिरोला के ग्रामीण, कोतवाल और जनप्रतिनिधियों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दर्जनों ग्रामीण घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल कोंडागांव में जारी है. रविवार हुई इस घटना से आक्रोशित शामपुर और आस-पास के गांव से सैंकड़ो ग्रामीण आज शाम एकजुट हो गए और अवैध कटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोंडागांव थाने का घेराव कर दिया.


ग्रामीणों ने बताया कि वे केवल जंगल बचाने की बात कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उनके साथ दुर्व्यवहार और हिंसा की गई. इसलिए मारपीट की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में कोंडागांव थाना का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी कि जब तक जंगलों की अंधाधुंध कटाई पर रोक नहीं लगती और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा.

सूत्रों के अनुसार, विवाद की जड़ सीमा विवाद और जंगल की जमीन पर कब्जे को लेकर है. इसी को लेकर दोनों गांवों के बीच लंबे समय से तनाव बना हुआ है. घटना के बाद ग्रामीणों ने एफआईआर दर्ज करने की मांग भी उठाई.
एडिशनल एसपी कौशलेन्द्र पटेल ने बताया कि फिलहाल पुलिस हालात को काबू करने और दोनों पक्षों को समझाइश देने की कोशिश कर रही है. साथ ही दोषियों पर FIR भी दर्ज की जा रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक