अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। जिले के ग्राम मोहरा में अविनाश एनर्जी कंपनी के नये फैक्ट्री निर्माण के लिए आयोजित जनसुनवाई भारी विरोध के चलते बीच में ही स्थागित करना पड़ा. पर्यावरण विभाग द्वारा जैसे ही सुनवाई की प्रक्रिया शुरू हुई. ग्रामीण फैक्ट्री लगाने का तीव्र विरोध करने लगे. उनका कहना था कि जिले में पहले से स्थापित सीमेंट उद्योगों की वजह से पर्यावरण प्रदूषित हो चुका है. सिलतरा उरला क्षेत्र का हाल पूरा प्रदेश देख रहा है. पानी का स्तर लगातार नीचे जा रहा है. लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है. खेत के मालिक मजदूर बन गए है. इन सब बातों को देखते हुए यहां पर फैक्ट्री लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
फूड प्रोसेसिंग पर देंगे समर्थन- लक्ष्मी वर्मा
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि वह ग्रामीणों के साथ है और जब पूरे क्षेत्र के लोग कंपनी लगाने का विरोध कर रहे है तो किसी भी सुरत मे कंपनी नहीं लगाने दी जाएगी और यदि न्यायालय भी जाना पड़ा तो जाएंगे. हां यदि फूड प्रोसेसिंग से संबंधित होगा तब समर्थन देंगे. इसी तरह अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों के भारी विरोध को देखते हुए कंपनी लगाने का विरोध किया.
पूर्व में भी जनसुनवाई को लेकर बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज करा चुके थे. जनसुनवाई के दौरान बडी संख्या में महिला पुरूष ग्रामीण हाथ में तख्ती थामे कंपनी लगाने का विरोध करते बैठे रहे. भारी विरोध के चलते अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने बीच में ही जनसुनवाई को स्थागित किया.
रिपोर्ट केंद्र और राज्य को भेजेंगे
अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि अविनाश एनर्जी के कंपनी लगाने का ग्रामीणों ने शुरू से ही भारी विरोध किया है और उनका विरोध दर्ज कर लिया गया है. पर्यावरण विभाग के द्वारा इसे केन्द्र व राज्य शासन को भेजा जायेगा और उसके बाद उच्च स्तर पर इसका निर्णय होगा.
निर्णय होगा मान्य
कंपनी के जनरल मैनेजर रमेश सिंह ने कहा कि आज जनसुनवाई थी ग्रामीण विरोध कर रहे है. प्रशासनिक अधिकारियों ने सुनवाई की है और जो निर्णय होगा वह मान्य होगा.
विरोध के चलते भारी पुलिस बल तैनात
कंपनी के शुरू से ही विरोध के चलते भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था तथा बाहरी जिले से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाई गई थी. वहीं जनसुनवाई के दौरान पर्यावरण विभाग से आये अधिकारी ग्रामीणों के सवाल पर मूकदर्शक बने बैठे रहे तथा स्थागित होते ही बड़ी तेजी से भागते नजर आये.