मिथलेश गुप्ता, जशपुर. सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर बरसते पानी के बीच ग्रामीणों ने बस स्टैंड मुख्य चौक पर चक्काजाम किया. इस दौरान राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. पूरा मामला बगीचा नगर पंचायत का है.

बगीचा से भट्ठीकाेना तक सड़क चौड़ीकरण के लिए मूसलाधार बारिश के बीच ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. नगर पंचायत बगीचा के वार्ड 3, 4, 5 के लोगों ने चक्काजाम कर आवाज उठाई. इस दौरान एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड समेत अन्य गाड़ियों के आने-जाने में परेशानी हुई. मौके पर पुलिस बल भी मौजूद हैं.