सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में बनाया गया कोविड हॉस्पिटल ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. हॉस्पिटल स्टाफ खुले में पीपीई कीट, मास्क, ग्लब्स और अन्य सामग्रियों को फेंक रहा है, इससे कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए ग्रामीणों ने विरोध जताया है.
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ ग्रामीणों के सरपंच योगिता गिरधर पटेल की अगुवाई में जोरदार विरोध दर्ज कराया. ग्रामीणों का कहना है कि मरीजों के इलाज करने के बाद रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले सुरक्षा किट – पीपीई किट, ग्लब्स, माक्स सहित अन्य सामग्रियों को खुले में फेंक दिया जाता है. इस संबंध में पहले भी कई बार मना किया गया, लेकिन उसके बाद भी हॉस्पिटल स्टाफ के रवैये में बदलाव नजर नहीं आया.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच गांव में ऐसे ही दहशत फैला हुआ है, और ऐसे में कोविड अस्पताल से किट फेंकर और संक्रमण फैलाना का काम किया जा रहा है. यह ठीक है कि ये लोग भी लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन दूसरे लोगों को खतरा में डालना गलत है, इसलिए आज पूरे गांव वालों ने विरोध करते हुए चेतावनी दी कि अगर फिर अस्पताल के बाहर सुरक्षा किट को फेंका गया तो अस्पताल को चलने नहीं दिया जाएगा. आखिरकार बढ़ते दबाव के बीच हॉस्पिटल स्टाफ ने फेंके गए कुछ सुरक्षा किट को उठाए तो कुछ को बाहर ही जला दिए.
बता दें कि कोविड-19 एडवाजरी के मुताबिक सुरक्षा किट के व्यवस्थित निष्पादन की जिम्मेदारी हॉस्पिटल की होती है, जो उसका इस्तेमाल करते हैं, इसके लिए प्रदेश दो कंपनी का ठेका भी है, इसके बावजूद लोगों को जोखिम में डाला जा रहा हैं.