पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। मैनपुर जनपद के अंतर्गत बिरीघाट पंचायत एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार ग्रामीणों ने पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर गंभीर भ्रष्टाचार और मनमानी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने 19 बिंदुओं पर आधारित एक लिखित शिकायत के साथ आज जनपद कार्यालय मैनपुर पहुंचकर जनपद सीईओ और मैनपुर एसडीएम के समक्ष आरोप दर्ज कराया है.
शिकायत में बताया गया है कि वाटर सप्लाई के नाम पर 10 लाख रुपये का आहरण किया गया, वहीं अपने करीबी लोगों के नाम पर बिल लगाकर राशि निकाली गई. सीसी सड़क निर्माण में फर्जी राशि आहरण और रोजगार सायिका पर दोहरी नागरिकता का गंभीर आरोप लगाया है.
वहीं इस मामले पर जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ डीएस नागवंशी ने शिकायत को उच्च कार्यालय भेजकर जांच कराने का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक