अमित पांडेय, लोकेशन -खैरागढ़. मई महीने में खैरागढ़ के गांव देवारीभाट में हुई राजेश्वर वर्मा की हत्या का मामला अभी तक सुलझा नहीं है, जिससे नाराज ग्रामीणों ने आज खैरागढ़ में विरोध प्रदर्शन किया. सैकड़ों ग्रामीण और परिजनों ने आज इतवारी बाज़ार से लेकर दुर्गा चौक तक अर्थी लेकर पैदल मार्च निकाला. इस दौरान ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन ने बल पूर्वक रोका तो आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्गा चौक पर खैरागढ़-कवर्धा मुख्य मार्ग में बैठकर चक्का जाम कर दिया.
दरअसल, 19 मई को देवारीभाट निवासी राजेश्वर वर्मा उर्फ उमेश वर्मा की हत्या कर दी गई थी. हत्या के तीन महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. हत्या के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि भी हुई थी, लेकिन हत्याकांड के इस मामले को पुलिस अब तक नही सुलझा पायी है.
खैरागढ़ विधायक समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस ने खैरागढ़ शहर में चाकचौबंद व्यवस्था कर रखी थी, बड़े टीनों की दीवार बना कर थाना पहुँच मार्ग को ब्लॉक कर दिया गया था. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण और खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा सड़क पर ही बैठ गए और खैरागढ़ शहर के मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. जिसके बाद मौके पर एडिशनल एसपी नेहा पांडेय पहुंची और उनकी समझाइश के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक