सुप्रिया पांडेय, रायपुर। जमीन खाली करने की जिला प्रशासन की नोटिस पर बिफरे रायपुर के छेरीखेड़ी स्थित खजराहा भाटा के डेढ़ सौ परिवारों ने रायपुर मार्च किया. इस दौरान सीएम हाउस के घेराव के प्रयास में पुलिस से झूमा-झटकी हुई. ग्रामीणों की संख्या देख पुलिस को अतिरिक्त बल मंगाकर स्थिति को नियंत्रित किया. कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
रायपुर में मार्च कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक नोटिस को सरपंच ने अपने पास काफी समय तक रखा हुआ था, जिसकी वजह से मकान खाली करने की जानकारी काफी देर बाद हुई. ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें और भी मोहलत दी जानी चाहिए, जिससे उन्हें समय मिल सके. इसके साथ ही ग्रामीणों की मांग रखी कि उन्हें उस जमीन के बदले दूसरी जगह जमीन दी जाए. वे उस जगह पर बीते 20 सालों से बसे हुए थे.
मामले में एडीएम एनआर साहू ने कहा कि लगभग डेढ़ सौ ग्रामीणों ने अवैध कब्जा किया है. इस जमीन को शासन द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा संघ को आवंटित किया है. पहले भी ग्रामीणों को नोटिस जारी किया गया था. अभी तात्कालिक हटाए जाने की कार्रवाई नहीं की जाएगी. प्रक्रिया के अंतर्गत नोटिस भेजे गए हैं, घेराव से पहले इन्होंने पुलिस को किसी भी तरह की सूचना नहीं दी थी.
बीजेपी नेता देवजी भाई पटेल ने कहा कि ग्रामीणों को 17 मार्च होली के अवसर पर नोटिस भेजा गया और 21 मार्च को कहा गया कि वे अपना मकान खाली करें. नोटिस भेजकर इतनी जल्दी मकान खाली करने की बात कही जा रही है, इससे तो ग्रामीण सीधे-सीधे सड़क पर आ जाएंगे. प्रशासन को उनके लिए आवास की अलग से व्यवस्था करनी चाहिए. वे 20 साल से वहां पर रह रहे हैं, ऐसे में ग्रामीण कहां जाएंगे. ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट घेराव की सोची थी लेकिन उन्होंने बाद में प्लान बदलकर सीएम हाउस का घेराव करने का फैसला लिया
21 मार्च तक खाली करना है कब्जा
ग्राम छेरीखेड़ी के कुछ अवैध कब्जाधारियों को 21 मार्च तक कब्जा हटाने नोटिस जारी किया गया था, जिसके विरोध में आज कुछ लोग ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट आ रहे थे. बताया गया कि ज्ञापन लेने के लिए कलेक्ट्रेट में अधिकारी भी उपस्थित थे, लेकिन कलेक्ट्रेट पहुंचने के पूर्व ही स्वर्ण जयंती तिराहे के पास ये लोग कलेक्ट्रेट का रास्ता छोड़ मुख्यमंत्री निवास के पास जाकर नारेबाज़ी करने लगे, और गेट को धकेल कर मुख्य गेट की तरफ़ जाने लगे.
भाजपा नेता कर रहे थे अगुवाई
इस पर पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाकर व्यवस्था ठीक कराई. कुछ प्रदर्शनकारियों के धक्का-मुक्की से पुलिस अधिकारियों और जवानों को चोट भी आयीं. तय कार्यक्रम से अनावश्यक हटकर प्रदर्शन कर क़ानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों की अगुवाई छेरीखेड़ी उप-सरपंच अनिल शर्मा और उसका भाई सुनील शर्मा (भाजयुमो महामंत्री) और अविनाश बॉबी कश्यप (भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष) कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : एप्पल सीईओ का होली बधाई संदेश, साथ में शेयर की Iphone से खींची गई खूबसूरत तस्वीरें…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक