कांकेर. सर्व आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं मंत्री के सामने खुलेआम सरकार का विरोध कर दिया. मामला भानुप्रतापपुर का है. जहां विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे वरिष्ठ आदिवासी मंत्री कवासी लखमा का ग्राम बोगर में विरोध किया गया. ग्रामीण लगातार आदिवासी आरक्षण की मांग कर रहे हैं. इस बीच मंत्री लखमा ने समझाने की कोशिश भी की, लेकिन ग्रामीणों का विरोध जारी रहा.
बता दें कि सर्व आदिवासी समाज ने 32% आरक्षण की मांग को लेकर भानुप्रतापपुर उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारा है. सर्वसम्मति से समाज ने बैठक कर प्रत्याशी को चुनाव में खड़े किया है. क्योंकि इन ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पार्टियां मुद्दे को टाल रही है.
लुभाने की कोशिश
एक ग्रामीण ने कहा कि सरकार को यदि अध्यादेश लाना होता तो, हमने कई बार आंदोलन किया है, दो से तीन बार चक्काजाम किया, प्रदर्शन किए, उसके बाद क्यों नहीं लाए. अब चूंकि सर पर चुनाव है, इसलिए सरकार ने विशेष सत्र बुलाया है. ग्रामीण ने कहा कि ये केवल मतदाताओं को लुभाने की कोशिश है.
इसे भी पढ़ें :
- Exclusive: 26 जनवरी से पहले सेंट्रल जेल की सुरक्षा में सेंध, इस्लामिक संगठन PFI के कैदियों की बैरक के पास पकड़ाया ड्रोन, मचा हड़कंप
- मोहला-मानपुर में पहली बार होगा जिला पंचायत चुनाव, आधी से ज्यादा सीटें आदिवासियों और 6 महिलाओं के लिए आरक्षित
- कमरे में गड्ढा खोदकर IOCL की पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरीः किराए पर खेत लेकर बनाई थी सुरंग, ऐसे खुला राज, देखें VIDEO…
- फर्जी निकला ढाई लाख लूट का मामला: कर्ज से बचने किसान ने अपने ही दामाद से चलवाई थी खुद पर गोली, खुलासा हुआ तो पुलिस के भी उड़ गए होश
- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक कल, इस मुद्दे पर होगी चर्चा