
कांकेर. सर्व आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं मंत्री के सामने खुलेआम सरकार का विरोध कर दिया. मामला भानुप्रतापपुर का है. जहां विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे वरिष्ठ आदिवासी मंत्री कवासी लखमा का ग्राम बोगर में विरोध किया गया. ग्रामीण लगातार आदिवासी आरक्षण की मांग कर रहे हैं. इस बीच मंत्री लखमा ने समझाने की कोशिश भी की, लेकिन ग्रामीणों का विरोध जारी रहा.

बता दें कि सर्व आदिवासी समाज ने 32% आरक्षण की मांग को लेकर भानुप्रतापपुर उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारा है. सर्वसम्मति से समाज ने बैठक कर प्रत्याशी को चुनाव में खड़े किया है. क्योंकि इन ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पार्टियां मुद्दे को टाल रही है.

लुभाने की कोशिश
एक ग्रामीण ने कहा कि सरकार को यदि अध्यादेश लाना होता तो, हमने कई बार आंदोलन किया है, दो से तीन बार चक्काजाम किया, प्रदर्शन किए, उसके बाद क्यों नहीं लाए. अब चूंकि सर पर चुनाव है, इसलिए सरकार ने विशेष सत्र बुलाया है. ग्रामीण ने कहा कि ये केवल मतदाताओं को लुभाने की कोशिश है.
इसे भी पढ़ें :
- MP Accident: मंडला में पलटी यात्रियों से भरी बस, नरसिंहपुर में डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
- अंतरराष्ट्रीय फोन चोर गिरोह का पर्दाफाश, माॅडिफाई कर बंगाल के रास्ते मोबाइल पहुंचाते थे बांग्लादेश, दिल्ली में चोरी कर भेजते थे बाॅर्डर पार
- शूटिंग के बीच भोजपुर शिव मंदिर पहुंचे कपिल शर्मा, जल अर्पित कर की भगवान भोलेनाथ की पूजा, लोगों के साथ खिंचवाई सेल्फी
- शपथ के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने गाया देशभक्ति गीत, मंच पर जमकर झूमे विधायक, VIDEO हुआ वायरल
- काल बना अधूरा बाईपास : बीते 10 दिन में 2 की गई जान, 12 साल बाद भी नहीं पूरा हुआ काम