शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। जहां ग्रामीण आवेदनों की पूछ बनाकर सांप की तरह रेंगते हुए कमिश्नर कार्यालय तक पहुंचे। कमिश्नर से जल संकट दूर करने की गुहार लगाई।
जल संकट को लेकर सीहोर के ग्राम बिशनखेड़ी के ग्रामीण आवेदनों की पूछ बनाकर अजगर की तरह लोटते हुए कमिश्नर कार्यालय तक पहुंचे और इस समस्या को दूर करने की मांग की। दरअसल, सीहोर में ग्रामीण बीते 2 महीने से जल संकट को लेकर कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक आवेदन दे चुके है, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।
ये भी पढ़ें: 18 लाख का गबन में नया मोड़, 50 लाख हो सकती है राशि: आरोपी दैनिक वेतन भोगी ने Video जारी कर कहा- मुझे फंसाया जा रहा…
ग्रामीण बजरंगी नागर ने बताया कि आवाज उठाने पर प्रशासन कानूनी कार्रवाई कर रहा हैं। घर मकान को तोड़ने की धमकी दी जा रही है। आज मजबूर होकर हम ग्रामीण तमाम आवेदनों की दरकाशों की पूछ बनाकर अजगर की तरह लेटकर-रेंगते हुए भोपाल कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई।
ये भी पढ़ें: ‘जीवनदायिनी’ वाहन का दुरुपयोग… एबुलेंस से की जा रही थी गोवंश तस्करी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि गाड़ी छोड़ ड्राइवर हो गया फरार
गर्मी के मौसम में जल संकट आम बात है। एक ओर जहां सरकार इसे निपटने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है तो वहीं दूसरी तरफ अधिकारी इस पर पलीता लगा रहे है। जिसके चलते लोगों को दर दर भटकना पड़ता है। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती। ग्रामीण बजरंगी नागर ने बताया कि पानी के लिए एक मशीन आई थी, उसे भी सरपंच पति ने हटवा दिया। वहीं बजरंगी ने कहा कि कमिश्नर ने समस्या दूर करने के लिए आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि ग्रामीणों की मांग कब तक पूरी होती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें