नारायणपुर। प्रचलित धारणा के विपरित आदिवासी अंचल के लोग भी विकास के पक्षधर हैं. इसका नजारा शुक्रवार को देखने को मिला, जब मढोनार के करीब ढाई-तीन सौ ग्रामीण छोटे डोंगर थाने पहुंचकर नक्सलियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया.

बड़ी संख्या में पहुंचे आदिवासियों ने कहा कि गुरुवार को ग्राम मढोनार में पुलिया का निर्माण करा रहे सुपरवाइजर संदीप की नक्सलियों ने जहां हत्या कर दी, वहीं ग्रामीणों के साथ पिटाई की. थाने पहुंचे ग्रामीणों में महिलाएं भी थीं, जिनमें कई दुधमुंहों को लेकर पहुंची थीं. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क और पुलिया बनने से उनके बच्चों को सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन नक्सली यह नहीं चाहते. ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस पर भरोसा जताया है.

इन-इन धाराओं के तहत हुई एफआईआर

आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 302, 323, 341, 396, 435, 506, 13(1), 20, 38(1)(a), 38(2), 39(2)

पढ़े इस पूरी एफआईआर में क्या गया है

मैं राकेश दत्ता पिता स्वं दीपक दत्ता उम्र 39 वर्ष जाति कायस्थ निवासी धौडाई गांवदईपारा जिला नारायणपुर दिनांक 23/09/2021 को ग्राम मोनार पुलिया के पास हुये नक्सली घटना के संबंध में लिखित आवेदन पेश करता हूँ आवेदन नकल जैल है. प्रति श्रीमान थाना प्रभारी महोदय थाना छोटेडोंगर जिला नारायणपुर(छ0ग0) विषय :- एफ0आई0आर0 दर्ज करने के संबंध में. महोदय मैं राकेश दत्ता पिता स्वं श्री दीपक दत्ता उम्र 39 साल धौडाई का निवासी हूँ. मैं धौडाई के ठेकेदार मुकेश दास के द्धारा ग्राम छोटेडोगर से मोनार रोड में पी0एम0जे0एस0वाई0 का रोड निर्माण कार्य में ग्राम मोनार के पहले वाले 06 मीटर का पूल का पेटी ठेका में श्याम राय से लेकर काम करा रहा है जिसमें मैं मुशी का काम करता हूँ मेरे साथ एक और मुशी सदीप जाना काम करता है जो मुकेश दास का मौसी का लड़का है. कल दिनांक 23/09/2021 को पुलिया में पाईप लगाने का काम करना था तो मैं एवं मुंशी संदीप जाना दोनो मजदूरों के साथ पूल निर्माण का कार्य करवा रहे थे हयूम पाईप लगाने के लिये मेरे द्धारा धौडाई से ठेकेदार मुकेश दास के जे0सी0बी0 और ट्रेक्टर को पूल के पास मगाकर ट्रेक्टर व जे0सी0बी0 को लेकर मोनार हयूस पाईप को लेने जा रहे थे कि दोपहर करीब 03.30 बजे मढोनार निर्माणधीन पूलिया के पास वर्दी एवं सादे कपडे में 15-20 बंदूकधारी नक्सली लोग आकर तुम लोगों को मना करने के बाद भी इस रोड पुलिया का काम क्यों कर रहे हो कहकर लाठी डंडा से मारपीट करने लगे और मुकेश दास के मोटर सायकल जिसे मुंशी संदीप जाना चला रहा था उस मोटर सायकल एचएफ डीलक्स किमती लगभग 50000 रूपये को तथा जे0सी0बी0 क्रमांक सी0जी0 21 एफ 6269 किमती लगभग 37 लाख रूपये एवं ट्रेक्टर क्रमांक सी0जी0 21 एफ 1485 किमती लगभग 08 लाख रूपये को उन्ही वाहनों के डीजल टंकी को फोडकर लकडी व घास फूस डालकर डीजल छीड़कर आग लगा दिये एवं मेरा वीवो कपनी का मोबाईल जिसमें जियो कंपनी का सीम 7828177857 एवं बी0एस0एन0एल0 सीम 7647837199 लगा था किमती 12000 रूपये लगभग तथा जे0सी0बी0 आंपरेटर का हेल्पर शिवन कुमार यादव का वीवो वी5 एस मोबाईल् जिसमें बीएसएनएल का सीम 7647007871 लगा था किमती लगभग 10000 रूपये को लूट लिये तथा नक्सलियों द्धारा मुंशी संदीप जाना को सिर में लाठी डंडा से मारकर हत्या कर दिये . इस घटना के दौरान नक्सली आपस में एक दूसरे को सुरेश, चंद्रवती, दिलीप, रंजीता, अर्जुन, जमली, होलदेर एवं अन्य नाम लेकर हमें मारने पीटने को कहते हुये काम कर रहे मजदूरों का जेब में हाथ डालकर मोबाईल व पर्स को चेक कर, गाडियों में तोड फोड कर रहे थे . इस घटना में कुल लगभग 45,72,000 रूपये का नुकसान हुआ है. नक्सली लोग मुझे एवं साथ में काम करने वाले मजदूर लच्छू कोर्राम, शिवन यादव, निक्कू फोहडी कोर्राम, काहरू कोर्राम, सोनधर कोर्राम एवं अन्य मजदूरों को लाठी डंडे से मारपीट कर चोंट पहुंचाए है नक्सली लोग मुझे नक्सली पर्चा देकर मारपीट कर धमकी देते हुये बोले कि ये पर्चा थाने में जाकर देना और बताना कि आमदई एरिया कमेटी के नक्सली लोग गाड़ीयो को जलाये है मै उस नक्सली पर्चा को रखा हूँ तथा उन नक्सलयिों मे से एक लड़की को पहचानता हूँ जो आमदई रैली में सामने सामने में थी और बहुत बोल रही थी तथा मैं उसको देखकर पहचान लूंगा. मै इस नक्सली घटना कि रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाये. आवेदक राकेश दत्ता निवासी धौडाई आवेदक अस्पष्ट हत्साक्षर राकेश दत्ता निवासी धौडाई प्रार्थी के रिपोर्ट पर प्रतिबंधित अमदई एरिया कमेटी के भाकपा माओवादी के 15-20 नक्सलियों द्धारा एक राय होकर हत्या, लूट, वाहनो मे आगजनी, मारपीट, धमकी कारित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया .