आशुतोष तिवारी, सुल्तानपुर. गोमती किनारे जगदीशपुर के लोग जब नदी के किनारे गये तो उनको एक घड़ियाल दिखा. जिसके बाद गांव वालों ने मिलकर उसको पकड़ा और गांव में ले आए. लोगों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
कोतवाली देहात के गोमती नदी किनारे जगदीशपुर ग्राम पंचायत के निषाद बस्ती में रविवार को गांव के लोगों ने घड़ियाल देखा. आस पास के निषाद समुदाय के लोगों ने घड़ियाल को पकड़ा. हालांकि इस बीच वो जख्मी भी हो गया है. घड़ियाल को पकड़कर ग्रामीण उसे गांव ले गए जहां सैकड़ो लोगो की भीड़ जमा हो गई. मछुआरों ने बताया कि घड़ियाल नवजात है. जिसकी लंबाई करीब 20 फिट मानी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : मोटी रकम, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, जानिए शातिर कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी 112 की पुलिस टीम ने वन विभाग को घड़ियाल पकड़े जाने की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन महकमे की टीम घड़ियाल को पकड़कर देखरेख और इलाज के लिऐ जिला मुख्यालय ले गई है.
मुंह में लगी है चोट
स्थानीय लोगों की मानें तो उन्हें घड़ियाल घायल अवस्था में ही मिला था. आशंका जताई जा रही है कि नदी किनारे कुत्ते आदि से उसको काटने पर चोट लगी है. वहीं वन क्षेत्राधिकारी लंभुआ अतुल सिंह ने बताया कि जगदीशपुर में मगरमच्छ मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन वो मगरमच्छ नहीं घड़ियाल है. जिसके मुंह में चोट लगी है. फिलहाल उसके इलाज की व्यवस्था की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें