संदीप ठाकुर, लोरमी. दशगात्र कार्यक्रम में दूषित भोजन खाकर दर्जनों ग्रामीण बीमार पड़ गए. इनमें शामिल 12 बच्चों के साथ 33 ग्रामीणों का लोरमी के पचास बिस्तर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मामला लोरमी ब्लॉक के गोंड़खाम्ही का है, जहां दशगात्र कार्यक्रम में खाना खाने के बाद रात में ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ती गई. एक के बाद एक ग्रामीणों को पेट दर्द की शिकायत होने पर गांव के स्वास्थ्य कार्यकर्ता को जानकारी दी गई, जिसने प्राथमिक उपचार करते हुए मरीजो को दवाई दी. इधर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिलते ही विभागीय अधिकारी तत्काल एक्शन में आए और तुरन्त मोबाइल यूनिट को गांव में भेजा. पीड़ित मरीजों का इलाज कर उन्हें 108 की मदद से लोरमी स्थित पचास बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लोरमी के पचास बिस्तर अस्पताल में 30 से 40 मरीजो का इलाज अभी जारी है, जहां डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की हालत में सुधार और खतरे से बाहर बताया है, वहीं ग्रामीणों के दूषित भोजन खाने से बीमार पड़ने की बात कही.