केशव साहू, कसडोल। अंचल में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध रूप से उत्खनन और ओवरलोड ट्रकों से अवैध रूप से परिवहन का सिलसिला जारी है. रेत के अवैध कारोबार से परेशान ग्रामीण सड़कों पर उतर आए हैं. यहां रेत का अवैध उत्खनन कर रहे पोकलेन एवं जे सी बी सहित 52 हाइवा को ग्रामीणों ने रोका है.
मामला कसडोल अनुविभाग के पुटपूरा पंचायत के पैरागुड़ा महानदी का है. जहाँ पर रेत का अवैध उत्खनन कर रही गाड़ियों को ग्रामिणों ने रोका है. सूचना मिलते ही यहां तहसीलदार पहुंचे और गाड़ियों की जप्ती की कार्यवाही की गई.
धरना प्रदर्शन शुरू हो जाने से धरना स्थल के दोनों ओर रेत से लदे ओवरलोड ट्रकों की कतार की कतारें लग गई हैं.
रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ नदी के किनारे पर ही ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की मांग को लेकर करीब 200 ग्रामीण यहां प्रदर्शन कर रहे हैं. कई बार ग्रामीण अवैध उत्खनन को लेकर कलेक्टर को पहले ज्ञापन दे चुके हैं. लेकिन किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुटपूरा पंचायत के पैरागुड़ा महानदी की ये घटना हैं. ग्रमाीणों ने यहां प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
देखिए वीडियो…