अविनाश श्रीवास्तव/ रोहतास। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दिनारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय कुमार मंडल को स्थानीय ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सड़क निर्माण की मांग कई बार उठाने के बावजूद अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। दरअसल विधायक विजय कुमार मंडल अपने क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसी दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और सड़क निर्माण को लेकर कड़े सवाल पूछे। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में सड़क न होने से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
सिर्फ आश्वासन, काम शून्य
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विधायक सिर्फ आश्वासन देते हैं, लेकिन काम शुरू नहीं होता। कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। नाराज ग्रामीणों का कहना था कि चुनाव के वक्त नेता वादे करते हैं लेकिन जीतने के बाद विकास कार्यों पर कोई ध्यान नहीं देते।
वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग विधायक से सवाल-जवाब कर रहे हैं और उन्हें घेरकर जवाब मांग रहे हैं। वहीं बढ़ते विवाद को देखते हुए विधायक मंडल वहां से निकलने की कोशिश करते नजर आए।
जनता का सब्र टूट रहा है
यह घटना ग्रामीण इलाकों में बढ़ते असंतोष और विकास कार्यों में हो रही देरी को उजागर करती है। ग्रामीण अब नेताओं से सीधे सवाल करने लगे हैं। साफ है कि अगर विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले चुनाव में यह मुद्दा सत्ताधारी नेताओं के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें