धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। ओरछा के गुदरई गांव के कुशवाहा समाज ने जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा का घेराव कर दिया। जिला मुख्यालय मिलने पहुंचे ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने मंत्री का घेराव कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान लोग उनकी गाड़ी के आगे लेट गए। 

परेशान ग्रामीण महिलाओं और पुरुष ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री के साथ निवाड़ी कलेक्टर की गाड़ी को भी रोका। ग्रामीणों का आरोप था कि भू माफियाओं ने उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया है। लगातार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 

जिसके बाद सभी अपनी समस्या सुनाने के लिए प्रभारी मंत्री से मिलने जिला मुख्यालय पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस से भी उनकी हल्की धक्का-मुक्की हुई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H