निशांत राजपूत, सिवनी। शिक्षक की मौत की जांच की मांग को लेकर शुक्रवार को मृतक शिक्षक के परिजन और ग्रामीणों ने छपारा थाने का घेराव किया। इस दौरान ग्रामीण मृतक शिक्षक के शव को अपने साथ लेकर थाने में पहुंचे थे। इस दौरान जांच की मांग को लेकर हंगामा किया। ग्रामीण और परिजनों ने कहा कि शिक्षक की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई है। शिक्षक की मौत हादसे के बाद पिटाई करने से हुई है। लिहाजा मामले की जांच करके आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।


दरअसल बीती रात जमुना प्रसाद साहू नाम के एक शिक्षक ग्राम सुकरी के स्कूल से पढ़ा कर घर लौट रहे थे। मड़वा गांव के पास सड़क हादसे के शिकार हो गए थे। हादसे में वह घायल हो गए थे। वहीं एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आई थी। इसके बाद उन्हें सिवनी जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां शिक्षक को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया था।

घटना के बाद नाराज परिजन शव को लेकर छपारा थाना पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि शिक्षक की मौत सड़क हादसे से नहीं बल्कि हादसे के बाद उनके साथ हुई मारपीट से हुई है।

वहीं थाने में काफी देर तक विवाद की स्थिति देखने को मिली। एसडीओपी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझाइश दी। इसके बाद परिजन शव को साथ लेकर अपने घर के लिए रवाना हुए। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट और परिजनों के आरोप के अनुसार जांच की जा रही है।