कांकेर, सुशील सलाम। अन्तागढ़ से कोदागांव, कुहचे, टेमरूपनी सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बना है शासन के आदेशानुसार इस सड़क में 12 टन ही आवागमन कर सकते हैं लेकिन यहां माइंस से 35 से 40 टन माल का परिवहन धड़ल्ले से जारी है. निक्को कंपनी शासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए सड़क को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है. इसी के चलते अब ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं. निक्को प्रबन्धन के खिलाफ सड़कों पर उतरे ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही माइंस ट्रकों का चक्का जाम किया.
चूंकि ये सड़क से माल परिवहन करने की आदेश ही नही है फिर भी इसी सड़क का उपयोग निक्को प्रबन्धन कर रहा है. जिसके खिलाफ आज क्षेत्र की महिला, बुजुर्ग और युवा वर्ग सड़क में बैठे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि जब सड़क का आदेश परिवहन हेतु नही हैं. इस कारण से हम कंपनी को सड़क से परिवहन करने नहीं देंगे. इसके लिए आज हम सड़कों पर उतरे हैं.