रामकुमार यादव, अंबिकापुर. सरगुजा की जनता का सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा हैं. जर्जर सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. ग्रामीण इसकी वजह अधिकारियों की भ्रष्टाचार को मानते हैं. इस समस्या से आम जनता बेहद परेशान है. रविवार को इन अधिकारी और कर्मचारियों को सबक सिखाने के लिए गांव में बंधक बना लिया. और आक्रोशित महिलाओं ने चूड़ियां पहना दी और माथे पर बिंदी लगा दिया. हालांकि भीड़ की इस सजा को जायज नहीं ठहराया जा सकता है. घटना की सूचना के बाद एसडीएम गांव पहुंचे और आश्वासन देकर अधिकारियों को छुड़ाया. यह मामला अंबिकापुर परतापुर मार्ग में देखने को मिला. जहा ग्रामीणों ने सड़क विकास निगम के सब इंजीनियर व प्रोजेक्ट इंजीनियर को लगभग 3 घंटे तक बंधक बना कर रखा गया.
दरअसल, अंबिकापुर-परतापुर में घटिया सड़क निर्माण पर यह विवाद निर्मित हुईं. ग्राम सरगांव से गुजर रहे सड़क विकास के सब इंजीनियर पीके श्रीवास्तव को ग्रामीणों ने रोक लिया और उन्हें घटिया सड़क निर्माण की दुहाई देते हुए ठेकेदार और अन्य उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग की. इस दौरान उन्हें ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. काफी देर बाद जो प्रोजेक्ट इंजीनियर एसएस ध्रुव वहां पहुंचे तो उन्हें भी लोगों ने बंधक बना लिया.
इस दौरान गुस्साई महिलाओं ने अधिकारियों को जबरन चूड़ी पहनाई और माथे पर बिंदी लगाया और ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी दी गई. इस दौरान दोनों अधिकारी डरे सहमे से हाथ जोड़े खड़े रहे. इस घटना की जानकारी जब एसडीएम तक पहुंची तब वे मौके पर पहुंचे.एसडीएम और जनप्रतिनिधियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने अधिकारियों को छोड़ दिया.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=6i69dKwgTrE[/embedyt]