महासमुंद. महासमुंद के ग्राम पंचायत खैरझिटी में आज आरक्षित शमशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने ग्रामिणों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. दरअसल, ग्रामिणों ने पुर्वजों के समय से शमशान घाट को आरक्षित किया हुआ है. लेकिन शासकीय भूमि पर बुधवंतिन, ईंद्रमन, छन्नुलाल, मन्नुलाल, जैलसिंग और शालोम मार्रिन हेमिटन पर अवैध कब्जा करने का आरोप है. जिससे अब गांव वालों को शव दफन करने में दिक्कतें हो रही है.
इस संबंध में पंचायत ने कई बार नोटिस भेजा. कोटवार ने नोटिस तामिल कराके वर्तमान उप राजस्व नायब तहसीलदार तुमगांव को कब्जा हटवाने के लिए आवेदन दिया. बावजूद आज तक कब्जा नहीं हटाया गया है.
मंगलवार को ग्रामिणों के सांकेतिक शव यात्रा निकालने की जानकारी प्रशासन को मिली, जिसके बाद एसडीओपी अजय शंकर त्रिपाठी और नायब तहसीलदार मोहित अमिना मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाइश दी, हालांकि ग्रामीण सांकेतिक शव यात्रा निकालने पर अड़े रहे.
नायब तहसीलदार ने कहा कि बुधवार को भूमि का सीमांकन किया जाएगा. अगर भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया तो उसे हटाने की कार्रवाई की जाएगी. इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने शव न निकालकर पैदल रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक