कुशीनगर. कसया क्षेत्र में हो रही अनियमित बिजली कटौती और लो बोल्टेज बिजली से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भीषण उमस भरी गर्मी में दिन की कटौती के अलावा रात को भी की जा रही अघोषित कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं. कटौती को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों की नींद उड़ा दी है.

लोगों को न तो दिन और न ही रात में बिजली मिल रही है. इस वर्ष गर्मी बढ़ते ही बिजली के जर्जर पुराने तारों के टूटने, ट्रांसफार्मरों के जलने के बाद तय समय सीमा में न बदले जाने की समस्या आरंभ हो गई जो अब गंभीर रूप ले चुकी है. कोई दिन या रात ऐसा नहीं बीत रहा जिस दिन ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती नहीं की जा रही हो भले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग को निर्देशित किया है. बावजूद इसके विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बार बार अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, जो मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना है. अघोषित विद्युत कटौती से पूरे आमजन में आक्रोश व्याप्त है.

इसे भी पढ़ें – NGT में हुई शिकायत पर बोले सांसद बृजभूषण सिंह, दुर्भाग्य कि मेरे खिलाफ फाइल हुई शिकायत

वहीं बिजली कटौती से मरीज भी परेशान हो रहे हैं. मुख्यमंत्री भले ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने का आदेश किए हुए हैं, लेकिन 8 घंटे भी बिजली भुजौली फीडर सहित ग्रामीण अंचलों में नहीं मिल रही है. अगर बिजली आ रही तो इतना लो बोल्टेज रह रहा बल्ब और पंखे का रण भी नहीं चल पा रहा इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है तो वही बिजली विभाग के कानों पर जूं तक नही रेंग रहा अब देखना यह है कि बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को कब निजात मिलता है या इसी तरह भीषण गर्मी में उपभोक्ता कब तक परेशान रहते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक