मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में मुरैना के कैलारस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बधरेंटा में सरपंच सचिव की मनमर्जी का मामला सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत वार्ड मेंबर एवं ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि लगभग 1 वर्ष से कोई ग्राम सभा नहीं ली गई है। साथ ही सरपंच-सचिव दोनों मिलकर अपनी मनमर्जी के काम कर रहे हैं।

दरअसल, मनोज परमार वॉर्ड मेंबर 4, बांकेलाल श्रीवास वार्ड मेंबर क्रमांक 6, ग्रामीण लोकेंद्र परमार, कल्याण सिंह ने बताया कि, ग्राम पंचायत में कीचड़ हो रहा है और पेंशन नहीं मिल रही है। सरपंच अपने घर के आसपास निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं। गांव के अंदर कोई भी मूलभूत सुविधा देखने को नहीं मिलती है जिससे कि कीचड़ होने की वजह से मच्छरों के काटने से लोग बीमार हो रहे हैं।

बस और रेत से भरे ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत: आधा दर्जन यात्री घायल, दो की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

प्रतीक्षालय ग्रामीण एवं वार्ड मेंबरों द्वारा बताया गया कि यह प्रतीक्षालय बस स्टैंड जहां बस का आवागमन नहर की पुलिया या हरदेवपुरी मंदिर पर होना अति आवश्यक है। लेकिन सरपंच की मनमर्जी को लेकर प्रतिक्षालय अपने घर के पास निर्माण कार्य करा रहे हैं। जो की अनुप्रयोगी है। वहां कोई गांव का चौराहा भी नहीं है। इस विषय के लिए जनपद के अधिकारियों को सूचना और जानकारी के लिए फोन लगाया गया। लेकिन जनपद के अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

रिहायशी इलाके में घूम रहे तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ा, 3 दिन से जारी था सर्च ऑपरेशन, लोगों ने ली राहत की सांस 

मनोज परमार वॉर्ड मेंबर 4, ग्रामीण का कहना है कि गांव में 1 साल से कोई ग्राम सभा नहीं ली गई है। गांव में सरपंच सचिव द्वारा फर्जी मस्टर्ड द्वारा निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। जबकि प्रतिक्षालय में दो लोग को ठेका देकर काम किया जा रहा है। गांव पंचायत में 18 से 19 लाख रुपए की राशि आई, जिसका क्या काम किया गया है कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही सचिव अपनी नौकरी दबंगई से करता है। क्योंकि उनके भाई जनपद के उपाध्यक्ष है। जिस वजह से सरपंच सचिव का काम मनमर्जी का भी रहता है। इससे पूर्व भी मेरे द्वारा शिकायत की गई और खबरें भी प्रकाशित हुई। जिसके चलते मुझे लालच दिया गया लेकिन मैंने मना कर दिया।

BIG BREAKING: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

बांकेलाल श्रीवास वार्ड मेम्बर क्रमांक 6, ग्रामीण का कहना है कि गांव में 1 साल से कोई मीटिंग नहीं की गई। 15 अगस्त और 26 जनवरी को भी मीटिंग आयोजित नहीं की गई। ग्रामीण वार्ड मेंबर लोकेंद्र परमार, ग्रामीण का कहना है कि 1 साल से गांव में हमे कोई भी सूचना नहीं है। हम अपने घर पर आराम से बैठे हुए हैं। सभी निर्माण कार्य सरपंच सचिव अपने हिसाब से कर रहे हैं। इसके साथ ही कल्याण सिंह ग्रामीण का कहना कि, गांव में कीचड़ गंदगी से मच्छर हो रहे हैं पर कोई ध्यान नहीं देता। उन्होंने कहा कि मेरी पेंशन भी नहीं मिल रही है। जिसके लिए सरपंच सचिव से बोला गया जो की पेंशन करने के लिए पैसों की मांग करते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H