मनीष जायसवाल, नेपानगर। गर्मी आते ही आग लगने के मामले मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से लगातार सामने आ रहे हैं। एक बार फिर प्रदेश के नेपानगर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां शुक्रवार सुबह अचानक दो मकानों में आग लग गई। घटना में लाखों का सामान जलकल राख हो गया। वहीं मकान मालिक भी इस आग में झुलस गया।

घटना शुक्रवार सुबह धूलकोट क्षेत्र के हसनपुरा की है। जहां अज्ञात कारणों के चलते दो मकानों में आग लग गई। घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं आग बुझाने में मकान मालिक भी झुलस गया। जिसे ग्रामीणों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

लाउडस्पीकर्स के बाद हॉर्न पर भी सख्ती: पुलिस ने बसों से जब्त किए प्रेशर हॉर्न, चालकों को समझाइश देकर छोड़ा 

ग्रामीणों ने बताया कि, शुक्रवार सुबह 4 बजे अचानक एक मकान से आग की लपटे उठते दिखाई दी। जिसे बुझाने के लिए पूरे गांव के लोग प्रयास करने लगे। आग इतनी विकराल थी कि, देखते ही देखते उसने दुसरे मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।

लाउडस्पीकर्स के बाद हॉर्न पर भी सख्ती: पुलिस ने बसों से जब्त किए प्रेशर हॉर्न, चालकों को समझाइश देकर छोड़ा 

आग को बढ़ते देख ग्रामीणों ने नल जल योजना की पाईप से जैसे तैसे आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग ने दोनों मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सुचना मिलने पर नेपानगर और बुरहानपुर से फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया। कहा जा रहा है कि अगर ग्रामीण समय पर आग पर काबू नहीं पाते तो पूरे मोहल्ले के दर्जनों मकान जलकर खाक हो जाते।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H