रायपुर- बीजेपी बैकग्राउंड से आने वाले निर्दलीय विधायक डॉक्टर विमल चोपड़ा को राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से मिलाने बीजेपी ने रविवार को नहीं बुलाया. जबकि उन्हें यूपीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार के दौरे में आने के लिए कांग्रेस का न्यौता मिल गया है.

डॉक्टर चोपड़ा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि वे कांग्रेस के न्यौते पर मीराकुमार को सुनने जाएंगे. मीरा कुमार 12 को रायपुर आएंगी जिसके लिए बीएसपी विधायक के साथ चोपड़ा को भी न्यौता भेजा गया है.

हालांकि, चोपड़ा ने बताया कि शनिवार को ससंदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर ने उन्हें फोन किया था और एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से फोन पर बात कराने की बात कही. इसके बाद फोन पर कोविंद और मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विमल चोपड़ा से बातचीत की . चोपड़ा बीजेपी से जुड़े रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में वे टिकट नहीं मिलने से नाराज़ होकर निर्दलीय लड़े और जीते. उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि उनकी पुरानी पार्टी बीजेपी उन्हें कोविंद से मिलने बुलाएगी. लेकिन उन्हें सीएम हाऊस न बुलाने के पार्टी के फैसले से तकलीफ हुई है.

हांलाकि उन्होंने कहा कि उनका झुकाव अब भी बीजेपी की तरफ है. लेकिन मीरा कुमार को वे सुनने जाएंगे. उनका कहना है कि अभी उन्होंने तय नहीं किया है कि वे किसे वोट देंगे.