लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ स्थित घर में एक युवक की हत्या हुई है. युवक का खून से लथपथ शव कमरे में बेड के पास मिला है. इस मामले में जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि ने खुलासा किया है. आकाश कुलहरि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आरोपी अजय, अंकित एवं शमीम गिरफ्तार हुए.

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के घर युवक की हत्या का मामला, मृतक के भाई ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- साजिश के तहत की गई हत्या

जेसीपी ने बताया कि विकास किशोर के घर पर जुआ हो रहा था. अंकित, अजय, शमीम, सौरभ, अरुण जुआ खेल रहे थे. जुआ खेलने के दौरान शराब पी थी. जुए में मृतक विनय 12 हजार रुपए हारा था. अंकित, अजय, शमीम के कहने पर जुआ बंद हुआ. हत्या से पहले सौरभ, अरुण घटनास्थल से चले गए थे. अंकित ने तकिए के नीचे रखी पिस्टल उठा ली थी.

इसे भी पढ़ें: रामगोपाल यादव का बड़ा बयान, मायावती-रामदास अठावले राजनीति में हो चुके हैं अस्तित्वविहीन

जेसीपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से हमे कई साक्ष्य प्राप्त हुए हैं. घटना में इस्तेमाल की पिस्टल बरामद हुई है. विकास के दिल्ली में होने की जानकारी जुटाई है. विकास की पिस्टल का लाइसेंस निरस्त होगा. बता दें कि विनय श्रीवास्तव कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का दोस्त था. दोनों के बीच साल 2017 में दोस्ती हुई थी. विनय श्रीवास्वत की मौत गोली लगने से हुई थी. जिस पिस्टल से गोली लगी थी उसका लाइसेंस विकास किशोर के नाम पर ही था.

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के आवास में युवक की गोली मारकर हत्या, बेटे के पिस्टल से चली गोली से हुई मौत

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक