सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. देवी विंध्याचल धाम को भव्य और दिव्य स्वरूप देने के लिए विंध्य कॉरिडोर परियोजना को विस्तार देने का काम तेज कर दिया गया है. शनिवार को विन्ध्याचल पहुंचे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ला के नेतृत्व में विंध्याचल के बरतर तिराहा हनुमान मंदिर के पास पहुंचे. जहां कॉरिडोर की भूमि अधिग्रहण के लिए भवनों पर निशान लगाया गया. साथ ही भूमि स्वामियों को अधिग्रहण के बारे में अपर जिलाधिकारी ने अधिग्रहण के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : कुंभ मेले की शुरुआत किसने और कब की, जानिए सबसे भव्य क्यों माना जाता है प्रयागराज का महाकुंभ?
बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर परियोजना और अयोध्या धाम को विकसित करने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार काशी और प्रयागराज के मध्य में स्थित विख्यात विंध्याचल देवी धाम को भी भव्य और दिव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है. विंध्य कॉरिडोर परियोजना को विस्तार देते हुए बरतर तिराहा और आसपास की भूमि को अधिग्रहित करने का अभियान तेज कर दिया गया है.
अधिकारियों की मानें तो अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी होते ही काम शुरु कर दिया जाएगा. कॉरिडोर का कार्य पूरा होते ही बरतर तिराहा हनुमान मंदिर की ओर से आवागमन पहले से भी बेहतर होगा. वहीं यहां का स्वरूप भी बदल जाएगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक