आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा का एयरपोर्ट इतिहास में मंगलवार का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया। जबलपुर से रीवा के लिए पहली बार ATR 72 यात्री विमान ने सफल ट्रायल लैंडिंग की। विंध्य का ऐतिहासिक क्षण के साथ ही विंध्य क्षेत्र के लोगों को हवाई सेवा की दिशा में बड़ी सौगात मिली।

नशे के कारोबार को संरक्षण देने वालों को IG की दो टूकः बोले- 15 दिन में सुधर जाए नहीं तो घर वालों

विमान के पायलट रीवा निवासी कैप्टन राघव मिश्रा

सबसे खास बात यह रही कि इस विमान के पायलट रीवा निवासी कैप्टन राघव मिश्रा स्वयं थे, जिन्होंने अपने ही शहर की धरती पर विमान उतारकर विंध्यवासियों को दोहरी खुशी दी। एयरपोर्ट पर विमान के उतरते ही मौजूद लोगों ने स्वागत किया।

डबल मर्डर का आरोपी कटनी से गिरफ्तारः सगे भाई-भाभी को धारदार हथियार से उतारा था मौत के घाट

बड़े शहरों से सीधा हवाई संपर्क

इस ट्रायल फ्लाइट की सफलता के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही रीवा से नियमित हवाई सेवा शुरू की गई, जिससे जबलपुर, भोपाल, इंदौर और दिल्ली जैसे बड़े शहरों से सीधा हवाई संपर्क होगा।

राहुल गांधी का MP दौरा: 10 नवंबर को पचमढ़ी में जिला अध्यक्षों और पदाधिकारी से करेंगे चर्चा, पहली बार प्रदेश में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H