अजयारविंद नामदेव, शहडोल। अनूपपुर जिले के कोतमा से विधायक दिलीप जयसवाल को प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया गया है। दिलीप जयसवाल को भोपाल राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने शपथ दिलाई। दिलीप जयसवाल अपने प्रथम नगर आगमन में कटनी, उमरिया, शहड़ोल अनूपपुर गए। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
वहीं दिलीप जयसवाल ने मध्यप्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्केल इंडिया नहीं स्किल इंडिया चाहिए। बतादें कि, मध्यप्रदेश भाजपा सरकार में विंध्य के इकलौते राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार बनाए गए है। अनूपपुर जिले के कोतमा विधायक दिलीप जैसवाल मंत्री बनने के बाद पहली बार विंध्य के शहड़ोल आए। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
बतादें कि, जयसवाल 2008 में पहली बार चुनाव जीत कर विधायक बने थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति में आए जयसवाल पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी भी माने जाते रहे हैं। वहीं अब उन्हें दिलीप जयसवाल को मोहन सरकार में मंत्री बनाया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus