पटना। बॉलीवुड एक्टर विंदू दारा सिंह ने पटना दौरे पर सियासी बयान देते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह यात्रा लोगों के लिए सिर्फ एंटरटेनमेंट का साधन भर है। लोग प्रवचन सुनने और माहौल का आनंद लेने आए थे, लेकिन असलियत सभी को पता है कि बिहार में चुनाव के बाद NDA की सरकार ही बनेगी।
इंडिया अलायंस जीत नहीं सकते
विंदू दारा सिंह मंगजवार को पटना के एक निजी कॉलेज में आयोजित कन्वोकेशन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि “इंडिया अलायंस जितना चाहे साथ रहने की बात कर ले, लेकिन वे जीत नहीं सकते। उनकी साजिश सिर्फ मोदी जी को हटाने की है, जो कभी सफल नहीं होगी।”
राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर हमला
उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कहा कि इसमें लोग सिर्फ मनोरंजन के लिए शामिल हुए थे। बहुत सारी बातें होंगी, भाषण दिए जाएंगे, लेकिन नतीजा सबको पता है। बिहार की जनता मोदी और नीतीश पर भरोसा करती है। जहां मोदी जी होंगे, वहीं सरकार बनेगी।
नीतीश कुमार की तारीफ
विंदू दारा सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार में काफी विकास हुआ है। “मैं पिछले तीन-चार साल से बिहार आ रहा हूं और हर बार कुछ नया और बेहतर दिखता है। हाईवे, कनेक्टिविटी और एयरपोर्ट की व्यवस्था पहले से कहीं बेहतर हो गई है। नीतीश जी ने काफी काम किया है और इसका असर वोटों में दिखेगा।
पंजाब में कमल खिलने की इच्छा जताई
उन्होंने राजनीति में कदम रखने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि यदि भाजपा उन्हें टिकट देती है तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगे। “मैं चाहता हूं कि पंजाब में भी भाजपा मजबूत होकर आए और वहां का विकास करे। अगर ऊपरवाला चाहेगा तो यह सपना जरूर पूरा होगा।
बिहार के खाने की जमकर तारीफ
पटना दौरे पर विंदू दारा सिंह ने बिहार के व्यंजनों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे यहां का खाना बेहद पसंद है। लिट्टी-चोखा और चंपारण मटन का स्वाद पूरे देश में मशहूर है। जब भी मैं बिहार आता हूं, इन चीजों का स्वाद जरूर लेता हूं। उन्होंने अपने आने वाले फिल्मी प्रोजेक्ट ‘वेलकम टू द जंगल’ के बारे में भी जानकारी दी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें