लखनऊ. पेरिस ओलंपिक्स (paris olympics) में कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में फाइनल मुकाबले से चंद घंटे पहले विनेश फोगाट का ज्यादा वजन की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. पेरिस से आई इस खबर से पूरा देश अचंभे में है. इस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी. जिसके बाद इस फैसले लेकर खेल और राजनीतिक जगत से अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही हैं. पीएम मोदी से लेकर तमाम बड़े नेता इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘विनेश फोगाट जी, आप सभी भारत वासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं. निराश मत होइए… पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है. आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान में वापसी करेंगी. पूरा देश आपके साथ खड़ा है.’
इसे भी पढ़ें : Paris Olympics 2024 : क्यों disqualify हुई हैं विनेश फोगाट, अब मेडल मिलेगा या नहीं, जान लीजिए सब कुछ …
इधर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी X पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा है कि ‘#ParisOlympics-2024 में भारतीय महिला पहलवान #विनेश_फोगाट जी ने Women’s Freestyle 50KG कुश्ती प्रतिस्पर्धा में ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया था. लेकिन आज भारत की बेटी का अचानक से अयोग्य घोषित किया जाना अत्यंत ही कष्टदायक व दुःखद है. पूरा देश आपके साथ है. आपकी शानदार उपलब्धियों से समस्त देशवासी गौरवान्वित है. आपका आभार व अभिनंदन.’
वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लिखा है कि ‘#ParisOlympics-2024 में भारतीय महिला पहलवान #विनेश_फोगाट जी ने Women’s Freestyle 50KG कुश्ती प्रतिस्पर्धा में ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया था. लेकिन आज अचानक से आपको अयोग्य घोषित किया जाना अत्यंत ही कष्टदायक है। पूरा देश आपके साथ है.’
बता दें कि 50 किग्रा कैटेगिरी में खेल रही विनेश का वजन सौ ग्राम ज्यादा पाया गया, जिसकी वजह से उन्हें प्रतिस्पर्धा के अयोग्य करार दिया गया है. इस फैसले पर भारत ने औपचारिक तौर पर कड़ा विरोध जताया है. वहीं ओलंपिक संघ के इस फैसले के बाद अब उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा.
पूरा रात नहीं सोई विनेश
फैसले के बाद विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. विनेश और उनके कोच को मंगलवार रात ही उनके ज्यादा वजन के बारे में पता चल गया था. इसके बाद विनेश पूरी रात नहीं सोई और वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज करती रहीं.
इस पर भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है. रातभर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक