Vinesh Phogat: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राज्य की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को एक साथ वोट डाले जाएंगे। इसी बीच कांग्रस (Congress) प्रत्याशी और पूर्व भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के लिए मुश्किल बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। विनेश फोगाट को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (NADA) ने बुधवार (25 सितंबर) को नोटिस जारी किया है। नाडा ने विनेश से 14 दिनों के भीतर नोटिस का जवाब मांगा है।

Mahalakshmi के कातिल की पेड़ से लटकी मिली लाशः महालक्ष्मी को मारकर किए थे 59 टुकड़े, बेंगलुरु मर्डर केस में आया नया मोड़, सुसाइड नोट से हुआ ये खुलासा

दरअसल नाडा के रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल (RTP) के साथ रजिस्टर्ड सभी एथलीट्स को डोप टेस्ट के लिए अपनी मौजूदगी का विवरण देना जरूरी है। विनेश भी इस पूल का हिस्सा हैं।

पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, कहीं आप भी इन दवाइयों का करते हैं इस्तेमाल तो देख ले सूची- 53 Medicines Failed in Quality Test

डोपिंग टेस्ट के लिए दी गई डिटेल में जिस जगह के बारे में बताया गया अगर वहां पर एथलीट मौजूद नहीं होता तो इसे ठिकाने की जानकारी देने की विफलता माना जाता है। 9 सितंबर को विनेश सोनीपत के खरौदा गांव में अपने घर पर डोप जांच के लिए मौजूद नहीं थीं।

पाकिस्तानी महिला से दिल लगाना पड़ा महंगा…. कश्मीरी युवक को जाना था पाकिस्तान, पहुंच गया जेल, पढ़े कश्मीर टू जेल पहुंचने की ‘1675 किलोमीटर प्यार वाली दास्तान’- Online Dating LOVE STORY

नाडा के नोटिस में कहा गया, “आपको डोपिंग रोधी नियमों के अंडर रहने के स्थल की जानकारी से जुड़ी जरूरतों का पालन करने में साफ विफलता के बारे में सूचित करने के लिए एक औपचारिक नोटिस दिया जाता है। मामले पर अंतिम फैसला लेने से पहले आपको इस पर सफाई देने के लिए आमंत्रित किया जाता है। आगे कहा गया, “एक डोप कंट्रोल अधिकारी को आपकी जांच के लिए उस वक्त उस जगह पर भेजा गया था। हालांकि आधिकारी टेस्ट के लिए आपको ढूंढने में असफल रहा था क्योंकि आप वहां मौजूद नहीं थीं।

ऊ मुसहर हैं क्या? डिग्री और जाति पर लालू यादव और जीतनराम मांझी के बीच तू तू-मैं मैं, जानें क्या है पूरा मामला- Lalu Yadav And Jitan Ram Manjhi

यह है नियम

विनेश को या तो इस उल्लघंन को स्वीकार करना होगा या यह सबूत देना होगा कि वह उस स्थान पर लगभग 60 मिनट तक मौजूद थीं। हालांकि, यहां यह जिक्र किया जाना जरूरी है कि ठहरने की जगह संबंधित विफलता डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन नहीं है। कोई खिलाड़ी अगर 12 महीने में तीन बार स्थल की जानकारी संबंधित नियमों का उल्लघंन करता है तो ही नाडा एथलीट को आरोपित कर सकता है।

Video: ‘इसे पकड़कर बाहर ले जाओ, इसकी हिम्मत कैसे हुई…’, युवक की इस बात पर भड़क गए पूर्व सीएम खट्टर – Manohar Lal Khattar Viral Video

ओलंपिक 2024 के बाद रेसलिंग से लिया था सन्यास

बता दें कि विनेश ने पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद पहलवानी से संन्यास का एलान कर दिया था।  भारत की पूर्व महिला पहलवान विनेश फोगाट इन दिनों हरियाणा विधान सभा इलेक्शन 2024 की तैयारियों में जुटी हुई हैं। संन्यास के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा और चुनाव लड़ रहीं हैं।

Vaishno Devi Assembly Seat: अयोध्या की तरह BJP के लिए ‘नाक की साख’ साबित न हो जाए माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट, 80 फीसदी वोटिंग ने इस तरफ किया इशारा- Jammu and Kashmir Assembly Elections

हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान और 8 को मतगणना

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इससे पहले यह तारीख 1 और 4 अक्टूबर थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव किया है। आयोग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए सफाई दी कि बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। बिश्नोई समाज ने आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को कायम रखा है। ये उस दिन अपने गुरु जम्बेश्वर की स्मृति में उत्सव मनाते हैं।

दिल्ली सीएम ऑफिस में दो कुर्सियांः केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं आतिशी, बगल में रखी खाली, बोलीं- ‘जिस तरह भरतजी ने खड़ाऊं रखकर…’,- CM Atishi 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H