रायपुर। पेट्रोल-डीज़ल रसोई गैस के बढ़ते दामों का विरोध दर्ज करने दीपावली में इस महंगाई से आमजन को हो रही तकलीफ़ से अवगत कराने आज शाम युवाओं ने मोवा स्थित दुर्गा चौक में तेल के दिये जला कर पीएम मोदी के लिए दीपावली संदेश लिखा. छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के डायरेक्टर विनोद तिवारी ने बताया कि इस वर्ष पेट्रोल की क़ीमतों में 70 बार वृद्धि की गई. पेट्रोल की क़ीमत देश में 121 रुपए के पार हो गई है. वहीं रसोई गैस 1 हज़ार पार कर गई है. खाद्य तेल की क़ीमते भी आसमान छू रहीं है. 180 रु लीटर पार का रिकार्ड मोदी की सरकार ने अपने नाम पर स्थापित कर लिया है. पेट्रोलियम पदार्थ में लगातार वृद्धि होने से लोगों का बजट पूरी तरह से लड़खड़ा गया है लोगों का जीवन और कठिन हो गया है.

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी और साथियों ने पेट्रोल की क़ीमत 100 रुपए पार करने के विरोध में पूर्व में 15 अनोखा प्रदर्शन किया था. हू-बहु 6 फ़िट के पेट्रोल पंप की डमी तैयार किए गए उस पर मोदी आयल लिखा हुआ है. साथ ये भी लिखा है की देश में पेट्रोल 100₹ के पार ये है मोदी जी का अत्याचार, जो बहुत लोक प्रिय हुआ. उस विडियो को 3 करोड़ लोगों ने देखा. इसी कड़ी में धरना प्रदर्शन साइकिल रैली आदि किया गया था. कई अन्य तरीक़ों से भी विरोध दर्ज किया था आज पुनः साथियों सहित पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि का विरोध किया गया है.

दीपावली पर आम जनता को बड़ी राहत: केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाया, जानिए कितने रुपए हुआ कम ?

विनोद तिवारी ने ये भी कहा कि ये वही लोग है, जब यूपीए की सरकार थी, तब पेट्रोल डीज़ल की क़ीमत में थोड़ी से वृद्धि हुई थी, तब ये लोग हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी का पोस्टर महंगाई डायन बना कर जारी किया था. स्मृति ईरानी से लेकर सभी लोग सड़क पर तमाश कर रहे थे, चूड़ियाँ फ़ेक रहे थे वो आज कहां है क्यू चुप है, जबकि आज तो उनकी ही सरकार है. देश में पेट्रोल 121 रुपए लीटर पार कर चुका है. अब कहा छुप कर बैठे है, वो प्रदर्शनकारी शर्म आना चाहिए. आम जनता के जेब में डाका डालते समय मोदी की सरकार ने 1 साल में पेट्रोल डीज़ल के माध्यम से लिए जाने वाले टैक्स से जमकर कमाई की पेट्रोलियम उत्पादों से जुटाए 1.71 लाख करोड़ रुपए इन्हें शर्म आनी चाहिए.

कोरोना काल से पीड़ित लोगों को जब सरकार को सहायता करनी चाहिए, तब ये पेट्रोल की मूल्य वृद्धि कर आम लोगों के जेब में डाका डाल उनका जीवन और कठिन कर रहे हैं. जबकि विश्व मार्केट में तेल की क़ीमत काफ़ी कम है, फिर ये मूल्य वृद्धि क्यू, कल लोकसभा विधानसभा उप चुनाव का नतीजा आने पर घबरायी सरकार ने 25 रुपए बढ़ाकर 5 घटाए, मोदी ने जले पर नमक छिड़का ऐसी है मोदी सरकार.

पेट्रोल डीज़ल गैस मूल्य वृद्धि के विरोध में दिया जला कर मोदी के लिए संदेश लिख ग्रीटिंग तैयार की गई, ताकि मोदी इस दीपावली त्योहार में जनता की वर्तमान स्थिति से अवगत हो सके. मोदी को स्पीड पोस्ट और मेल के माध्यम से जनता की भावनाओं का संदेश भेजा जाएगा.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus