रायपुर. पूर्व पत्रकार विनोद वर्मा और रुचिर गर्ग शुक्रवार दोपहर निजी तौर पर पत्रकार कमल शुक्ला से मिलने और उनका हालचाल जानने डीकेएस अस्पताल पहुंचे. उनकी यह मुलाकात पूरी तरह से व्यक्तिगत रही. विनोद वर्मा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार हैं. जबकि रुचिर गर्ग मीडिया सलाहकार. दोनों ने कमल शुक्ला के सेहत की डाक्टर से जानकारी ली.
गौरतलब है कि कांकेर में 26 सितंबर को पत्रकार कमल शुक्ला पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कमल शुक्ला के साथ सरेराह गाली गलौज की जा रही उन्हें घसीटा जा रहा है. कमल शुक्ला के गले से खून बह रहा है. इस मामले में कांग्रेस से जुड़े नेताओं की गिरफ्तारी की गई और फिर उन्हें मुचलके पर छोड़ दिया गया. कमल शुक्ला ने आरोप लगाया कि उन पर हमला सत्ता के संरक्षण में हुआ है.
कमल शुक्ला आरोपियों पर समुचित कार्रवाई नहीं करने और कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर रायपुर में धरने पर बैठ गए. उनकी सेहत के मद्देनज़र प्रशासन उन्हें 6 अक्टूबर को अनशन स्थल से उठाकर ले गई और अस्पताल में भर्ती करा दिया.